हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौजाजली में देर रात एक युवक की रंजिश के चलते पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना देर रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2:30 बजे राजपुरा निवासी तरुण रावत पर आरोपी अनिल ने पत्थर से हमला कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
