अधिकारियों की टीम करेगी आबकारी विभाग के 338 करोड़ रुपये की वसूली

Spread the love

देहरादून। आबकारी विभाग के 338 करोड़ रुपयों की वसूली के लिए मुख्यालय के अधिकारियों की टीम का गठन किया है। अधिकारियों की टीम जिला प्रशासन के साथ मिलकर करोबारियों से रुपयों की वसूली करेगी। शनिवार को नई आबकरी आयुक्त अनुराधा पाल ने यह आदेश दिए हैं।
          गौरतलब है कि सरकार ने इस वर्ष शराब से राजस्व वसूली को 5060 करोड़ का लक्ष्य रखा है। लेकिन जिलों में वसूली करने में अधिकारी ढिलाई बरत रहे हैं। जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर में 100 और देहरादून जिले के कारोबारियों पर लगभग 89 करोड़ रुपये बकाया है। इस दौरान केवल 18 करोड़ की ही वसूली हो पाई है। अब बकाया वसूली का काम मुख्यालय के अधिकारियों को सौंपा गया है।
          आबकरी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि वर्ष 2018-19 और 2024-25 का कई शराब कारोबारियों ने अभी तक आबकारी महकमे में 338 करोड़ का राजस्व जमा नहीं कराया है। जिसके बाद इसकी वसूली की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि महकमे का करोड़ों रुपये कारोबारी दबाए हैं। कारोबारियों से इसकी शत-प्रतिशत वसूली की जाएगी। राज्य में 25 जुलाई से अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
अपर आबकारी आयुक्त पीएस गर्ब्याल को दून और हरद्विार, संयुक्त आबकारी आयुक्त टीके पंत को यूएसनगर और नैनीताल, केके कांडपाल को अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जबकि संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश सिंह चौहान को पौड़ी, उत्तरकाशी और चमोली का जिम्मा दिया है। ये अफसर 25 जून से 15 जुलाई तक जिलों में कैंप लगाएंगे।