देहरादून में स्कूल पर लगाया 5,72000 रुपये का जुर्मान
देहरादून। अभिभावकों से फीस के नाम पर कई स्कूलों में अवैध वसूली की शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। प्रशासन से स्कूलों को फीस कम करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद कई स्कूल फीस कम करने को सहमत हुए हैं। बिना मान्यता नवीनीकरण के संचालित होने पर हो भानियावाला स्थित द प्रेसीडेंसी इन्टरनेशनल स्कूल प्रबंधन पर प्रशासन ने 5,72000 रुपये की जुर्माना लगाया था। इस स्कूल के 100 से अधिक अभिभावकों ने फीस बढ़ोतरी की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। इस स्कूल ने 5,72000 रुपये की पैनल्टी चेक के माध्यम से जमा कराई है। साथ ही स्कूल प्रबंधन ने जिला प्रशासन को लिखित रूप में फीस कम करने की सहमति दी है।
