जन समस्याओं का शीघ्र हो निराकरण: शिवम

Spread the love

जन समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो: शिव
हल्द्वानी। एकता जन सेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सदस्यों ने शहर की जनसमस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके शीघ्र निराकरण की मांग की।
मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर सेल के सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हल्द्वानी क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़को को सही कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर हुई बारिश में ये सड़के तालाब में तब्दील हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि पानी, गैस और सीवर लाइन बिछाने के लिए गलियों को खोदा गया है। बरसात के कारण गलियों की हालत दयनीय हो गई है, जिससे न केवल लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है।
शिवम ठाकुर ने बताया कि मुखानी से लेकर लालडांठ, पीलीकोठी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, कठघरिया क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है, जिसके कारण महिलाओं और व्यापारियों को दक्कितों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि शहर के कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है। जब इस संबंध में पार्षदों से बात कि तो उन्होंने प्रशासन के आदेश के बाद स्पीड ब्रेकर लगाने की बात कही, लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं हो सकी है।
शिवम ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की जन समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने काठगोदाम-कटघरिया बायपास रोड और ऊंचापुल-कमलुवागांजा रोड पर नहर कवरिंग कार्य को तेज गति से कराए जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष शशि गुप्ता, नगर सचिव लक्ष्मी देवी, माया ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित दिवाकर, विकास चौहान, लीलाधर आर्या, मोहम्मद नबी समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।