विभिन्न मांगों को लेकर संस्कृति कलाकारों का प्रदर्शन

Spread the love

देहरादून। संस्कृति सचिव को हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संस्कृति विभाग के पंजीकृत लोक कलाकारों ने वाद्य यंत्रों के साथ रैली निकाली। हिमालय कलाकार कल्याण समिति से जुड़े सैकड़ों कलाकार संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से मिलने को सुभाष रोड स्थित सरकारी आवास निकले। पुलिस ने कनक चौक से आगे बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद कलाकार वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कलाकारों ने अंगूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते हुए जनगीत, गढ़वाली गीत, नृत्य किया।

      इसके बाद संस्कृति दलों के कलाकारों ने मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सांस्कृतिक दलों का कार्यक्रम आवंटन पूर्व की तरह संस्कृति निदेशालय से कराने, संस्कृति दलों का भुगतान समय पर करने, कलाकारों के साथ घटना होने पर तत्काल संस्कृति विभाग कल्याण कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। सतपाल महाराज को लोक कलाकारों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने संदेश भेजा कि वह अभी शहर से बाहर हैं लौटने पर उनसे बात करेंगे।

     कलाकारों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि संस्कृति सचिव के निर्देशों में संस्कृति विभाग को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में बांटा गया है। निर्देश के अनुसार प्रत्येक जिले के कलाकार को अपने ही जिले में कार्यक्रम प्रस्तुत करने को बाध्य किया जा रहा है। कलाकारों ने बताया कि राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आवंटन, बिल्लों का भुगतान संस्कृति निदेशालय से होता है लेकिन इस निर्देश के बाद बिलों के भुगतान के लिए उन्हें जिला मुख्यालय में भटकना पड़ेगा। 

    प्रदर्शन करने वालों में डॉक्टर राकेश भट्ट, वीरेंद्र बिष्ट, दुर्गा सागर, मनमोहन, जितेंद्र बलूनी, बचन सिंह राणा, राजीव चौहान, महेश कुमार, गिरीश बर्गली आदि कलाकार शामिल रहे।