बेटी बोली, पापा ने मम्मी का सिर बेड पर मारा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Spread the love

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के आरोप में पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को इरफान निवासी गांव चाउपुरा थाना स्वार जिला रामपुर इरफान ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनकी बेटी नाजमा की शादी 2014 में काशीपुर के ग्राम परमानंदपुर निवासी खुस्तर अली पुत्र मुख्तर अली से हुई थी। आरोप है कि पति और ससुराल वाले शादी के बाद से ही कार और नकदी की मांग करने लगे। मांग पूरी होने पर वे नाजमा को प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं नाजमा के ससुराल वाले उसे मायके वालों से मिलने भी नहीं देते थे।
नाजमा के पिता ने बताया कि शनिवार दोपहर उनके दामाद का उनके पास फोन आया। फोन में उसने बताया कि नाजमा की तबीयत खराब है। उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर जा रहे हैं। जब इरफान अस्पताल में पहुंचे तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला। इसके बाद वे नाजमा के ससुराल पहुंचे। वहां उसका शव पड़ा हुआ था। उनकी बेटी के सिर पर गहरे घाव और चोट के निशान थे। इरफान ने अपने दामाद, उसके भाई नदीम, आदिल और बहनोई शमशेर पर नाजमा की हत्या का आरोप लगाया।
पुलिस के अनुसार इरफान तहरीर के आधार पर नाजमा के पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका की बेटी ने बयान लिया गया है। जिसके उसने बताया कि शनिवार सुबह लगभग उसके पापा और मम्मी का झगड़ा हुआ। इस दौरान पापा ने गुस्से में मम्मी का सिर बेड पर कई बार मारा था। इससे उनकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे चार बच्चों 11 वर्षीय ईशांत, आठ वर्षीय अमन, 6 वर्षीय अतरूल गाजी और सात वर्षीय बेटी रुसना को रोता-बिलखता छोड़ गई है।