टक्कर का विरोध करने गए रोडवेज बस चालक को कुचला, मौत

सुरजीत सिंह। फाइल फोटो

Spread the love

बाजपुर। जनपद ऊधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत क्षेत्र में चंडीगढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। बस चालक ने ट्रैक्टर पर चढ़कर इसका विरोध किया, तो आरोपित चालक उसे कुचलकर फरार हो गया। हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से धारा फार्म अफजलगढ़ बिजनौर निवासी 42 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र निरंजन सिंह उत्तराखंड परिवहन निगम के हल्द्वानी डिपो में कार्यरत विशेष श्रेणी चालक थे। बुधवार को वह परिचालक जीतराम पुत्र कश्मीर सिंह निवासी जोगीपुरा बाजपुर के साथ बस लेकर चंडीगढ़ से हल्द्वानी लौट रहे थे। बस में 17 सवारी मौजूद थीं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर सुल्तानपुर पट्टी में रामपुर तिराहा के तीव्र मोड़ पर दोपहर करीब डेढ़ बजे एक गत्ते से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बस में पीछे से टक्कर मार दी। सुरजीत सिंह बस से उतरकर ट्रैक्टर चालक के पास गए और ट्रैक्टर पर चढ़कर चालक से टक्कर मारने का विरोध जताने लगे।
आरोप है कि इस दौरान ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों ने सुरजीत सिंह को धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गए। इसके बाद चालक ने भागने के प्रयास में ट्रैक्टर सुरजीत सिंह के ऊपर से उतर गया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गए। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि रोडवेज बस चालक की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर मौत हुई है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।