हल्द्वानी। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के अधीन कार्यरत ऊंचापुल स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण प्रकोष्ठ का शुक्रवार को मुख्य अतिथि और बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि शाखाओं से प्राप्त ऋण प्रस्तावों के बेहतर प्रबंधन और त्वरित निस्तारण के लिए यह कार्यालय अत्यंत उपयोगी साबित होगा। बताया कि इसके अंतर्गत हल्द्वानी एवं इसके आसपास की 19 शाखाओं के ऋण प्रस्तावों का निरीक्षण कर गुण दोष के अनुसार निस्तारण किया जाएगा।
इस दौरान बैंक के महाप्रबंधक राजीव प्रकाश ने बैंक की प्रगति एवं भावी योजनाओं से अवगत कराया। बताया कि यह पहल ग्राहकों को शीघ्र सेवा उपलब्ध कराने और शाखाओं का कार्य भर कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बैंक के अध्यक्ष और महाप्रबंधक का स्वागत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि हल्द्वानी प्रभाग निर्धारित लक्ष्य को प्रतिबद्धता के साथ समय पर प्राप्त कर लेगा। कार्यक्रम में 6 ऋण प्रस्तावों में 2.45 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किये गये।
इस अवसर पर केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र के प्रमुख संदीप कुकरेती, चिराग जैन, मीरा शर्मा, सोनिया शर्मा, कमलेश पांगती, हिमांशु भट्ट, जीतेंदर, क्षेत्रीय कार्यालय से गिरधर रावत, दीपक पांडे, निकटवर्ती शाखाओं के स्टॉफ एवं वित्तीय जागरूकता सलाहकार बीडी नैनवाल उपस्थित रहे।
