पंजाब के बदमाशों ने रात 12 बजे पर्यटकों से की लूटपाट

पकड़े गए लूटपाट और मारपीटके आरोपी।

Spread the love

चमोली। पर्यटकों से लूटपाट और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पंजाब के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से आरोपियों से लूटा गया फोन और नकदी बरामद की।
पुलिस के अनुसार गाजियाबाद निवासी प्रेम कुमार ने गोविन्द घाट थाने में सूचना दी। उन्होंने बताया कि वे अपने साथियों के साथ फूलों की घाटी घूमने आए थे। जहां 19 जून की रात्रि करीब 12 बजे घांघरिया स्थित लक्ष्मण गंगा नदी पर बनी पुलिया के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने सभी के साथ लाठी-डंडों और पत्थरों से मारपीट की। बदमाशों ने उनसे तीन हजार रुपये और उनके सभी साथियों के मोबाइल छीन लिए। बदमाशों ने जबरदस्ती मोबाइल कोड पूछकर अज्ञात नंबर पर 47,000 रुपये गूगल पे/फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा दिए। बदमाशों ने महिला साथियों के साथ भी अभद्रता कर उनकी तलाशी ली। इसके बाद आरोपियों ने उनके कॉलेज पहचान पत्र की फोटो खीचीं और पुलिस को बताने पर कॉलेज आकर गोली मार देने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही 21 जून को लूट की घटना में शामिल गुरविंदर सिंह उर्फ गोपी उम्र 30 वर्ष, राजेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष और वंशदीप सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी टीमोंवाल, थाना खलचिया, जनपद अमृतसर पंजाब को घांघरिया बाइपास रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18000 रुपये नगद और 1 आईफोन बरामद किया है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।