देहरादून। रविवार तड़के सुबह एक कार खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में तीन खिलाड़ियों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। सभी मसूरी घूमने जा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
पुलिस के अनुसार हरियाणा के सहारनपुर से पांच लोग मसूरी घूमने जा रहे थे। पांचों आपस में रिश्तेदार थे। रविवार तड़के करीब करीब 3:10 बजे सहारनपुर से देहरादून की ओर आते समय आशारोड़ी चेकपोस्ट पर कार खड़े सीमेंट से लदे ट्रॉले से टकरा गई, जिसके बाद कार ट्रॉले के पिछले हिस्से में घुस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल कार को ट्रॉले से बाहर निकाला। कार के दरवाजे क्षतिग्रस्त होने के कारण खुल नहीं पाए, जिसके बाद दरवाजों को काटकर लोहे की रॉड की मदद से खोला गया।
पुलिस ने घायलों को दून चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने 19 वर्षीय अंकुश पुत्र अजीत, 29 वर्षीय पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत हरियाणा, 27 वर्षीय अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा जुलाना जींद, हरियाणा और 22 नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी रोहतक हरियाणा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल विनय का उपचार चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। रविवार शाम को परिजन शव लेकर हरियाणा के लिए रवाना हुए। मृतकों में एक हरियाणा का राष्ट्रीय स्तर का आर्चरी खिलाड़ी और दो जिला स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी थे। वहीं अंकुश ने हाल ही में 12वीं पास की थी। परिजनों ने बताया कि पारस अंकुश का चाचा और अंकित का जीजा था। नवीन पारस की बुआ का लड़का था।
पुलिस का कहना है कि घर से निकलने के बाद पूरी रात संभव: युवक सोए नहीं थे। ऐसे में रात की थकान और नींद पूरी नहीं होना भी हादसे का कारण हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ट्रॉले के चालक आफताब निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली सहारनपुर से पूछताछ कर रही है।
