दिल्ली के पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत

Spread the love

मसूरी। दिल्ली से परिवार सहित मसूरी घूमने आए पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मसूरी की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस घटना से प्रशासन से सबक लेना को कहा है।

      जानकारी के अनुसार दिल्ली से पांच जून 62 वर्षीय कमल अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने आए थे। वे मोतीलाल नेहरू रोड स्थित एक अपार्टमेंट में ठहरे हुए थे। शाम को कमल किशोर के सीने में तेज दर्द होने लगा। स्थानीय लोगों ने उन्हें लंढौर कम्युनिटी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। कमल किशोर के परिजनों के अनुसार एंबुलेंस सेवा 108 नंबर पर कॉल की, लेकिन कंट्रोल रूम से जवाब मिला कि देहरादून से एंबुलेंस पहुंचने में कम से कम एक घंटा लगेगा, जिसके बाद परिजनों ने ने खुद गाड़ी का इंतजाम करते हुए उन्हें अस्पताल ले जाने लगे। अस्पताल जे जाने के दौरान करीब पौन घंटे ट्रैफिक जाम में वे फंसे गए। अस्पताल पहुंचे से पहले ही उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ चुके थे।