टनकपुर। दोस्त का जन्मदिन मना रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
टनकपुर में पूर्णागिरि मार्ग पर गैडाखाली के पास 21 जून की पांच लोग कार में बैठकर जन्मदिन की पार्टी का जश्न मना रहे थे। इस दौरान मैक्स जीप ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार के पीछे बैठे लोग काफी दूर तक रगड़ते चले गए। हादसे में 35 वर्षीय निर्मल पुत्र शिवराज निवासी कार्की फॉर्म टनकपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गैड़ाखाली निवासी योगेश सिंह (24) पुत्र स्व. कल्याण सिंह, मोहित कनवाल (28) पुत्र हीरा सिंह, पवन सिंह कनवाल (25) पुत्र बिशन सिंह कनवाल, महेश बोरा (24) पुत्र राजेंद्र बोरा और उचौलीगोठ निवासी मैक्स जीप चालक राकेश बोरा (38) पुत्र रतन सिंह घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची बूम पुलिस चौकी के कर्मियों ने घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां योगेश सिंह एवं पवन सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि मैक्स जीप चालक राकेश बोरा का अस्पताल में उपचार चल रहा है। महेश बोहरा और मोहित कनवाल को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मूल रूप से बुडम चम्पावत निवासी निर्मल फोटोग्राफी का काम करता था। वह परिजनों के साथ कार्की फॉर्म अपने घर में रहता था। निर्मल अपने पीछे पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी एवं दो वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया है।
