चमोली/हल्द्वानी। जनपद रुद्रप्रयाग के बडासू क्षेत्र में शनिवार को तकनीकी खराबी के चलते एक हेलीकॉप्टर अचानक सड़क पर लैंड हुआ। हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एक हेलीकॉप्टर ने बडासू हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल 6 लोग सवार थे। इस दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। घटना के बाद सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि पायलट को हल्की छोटे आई हैं। हादसे में हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है और हाईवे पर खड़े एक वाहन को टक्कर से क्षति पहुंची है।
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने मामले का संज्ञान लिया और इसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को रिपोर्ट किया है।
