गुलदार के हमले में किसान की मौत, क्षेत्र में दहशत

Spread the love

रुद्रप्रयाग। ग्राम पंचायत जौंदला में बुधवार सुबह गौशाला जा रहे एक किसान पर गुलदार ने हमला कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ग्राम प्रधान अनिल नेगी और ग्रामीण देवेंद्र चमोली ने बताया कि बुधवार तड़के करीब पांच बजे पाली मल्ली तोक निवासी मनवर सिंह (54) अपनी गौशाला की ओर गए थे। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान गौशाला के पास खून के निशान मिले। कुछ दूर खोजबीन करने पर उनका शव घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर बरामद हुआ, जो गुलदार के हमले में क्षत-विक्षत हो चुका था। मनवर सिंह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा देहरादून में पढ़ाई कर रहा है।

घटना की सूचना पर विधायक भरत सिंह चौधरी, पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, जिला पंचायत सदस्य गंभीर बिष्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी तथा वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने, गांव में पिंजरा लगाने और मृतक के परिजन को रोजगार देने की मांग की।

डीएफओ रजत सुमन ने बताया कि पीड़ित परिवार को तात्कालिक मुआवजा राशि के रूप में 1 लाख 80 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है। गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है, जबकि क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) और आरआरटी (रेपिड रिस्पांस टीम) गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गुलदार के लार का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।