नई दिल्ली/हल्द्वानी। सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी फिल्म “सरदार जी 3” में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने के कारण विवादों में हैं। इसके चलते फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर–2 से हटाने की मांग की थी।
सूत्रों की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर निधि दत्ता ने दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से हटा दिया है। हालांकि FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी के अनुसार ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने अभी तक दिलजीत दोसांझ को निकालने की बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने इस फैसले को सही बताया है। संभावना है कि दिलजीत दोसांझ की जगह पंजाबी एक्टर एमी विर्क ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट प्रतिबंधित कर दिए गए थे। इन हस्तियों ने हानिया आमिर शामिल हैं। पहलगाम हमले के बाद हानिया अमीर ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की थी। हालांकि इंस्टाग्राम अकाउंट प्रतिबंधित होने के हानिया एक बयान वायरल हुआ। वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि हानिया आमिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट प्रतिबंधित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था।
बता दें कि हानिया आमिर को अपनी फिल्म सरदार जी 3 में कास्ट से जनता दिलजीत दोसांझ से नाराज है। जिसके बाद फिल्म को भारत में रिलीज नहीं करना फैसला लिया गया था। फिल्म विदेश में रिलीज होगी। वहीं दिलजीत का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के समय पहलगाम आतंकी घटना नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि फिल्म को रिलीज करने का फैसला प्रोड्यूसर्स का है और वो इसका सपोर्ट करते हैं।
