प्रतिबंधित होने के बावजूद परीक्षा में मोबाइल का सहारा

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर में तेज बारिश से बिजली चली गई।इस दौरान परीक्षार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी और मोबाइल के फ्लैश लाइट में परीक्षा देनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार डीएसबी परिसर में सेमेस्टर परीक्षा चल रही हैं। शुक्रवार को 290 परीक्षार्थी तेज बारिश में परीक्षा देने पहुंचे। सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक की पहली पाली में परीक्षा होनी थी। इस दौरान जैसे ही परीक्षा शुरू हुई लाइट चली गई। बिजली गुल होने पर कक्षा-कक्षों में अंधेरा छा गया। कालेज में रखा जेनरेटर भी तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहा। वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण शिक्षकों को मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा कराई। हालांकि परीक्षाओं में मोबाइल फोन को ले जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद मोबाइल की फ्लैश लाइट से उजाला परीक्षार्थी परीक्षा देने को मजबूर हुए। इस दौरान परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और उत्तर लिखने परेशानी भी हुई। प्रथम पाली में 290 छात्र-छात्राओं ने जैसे-तैसे परीक्षा दी। 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे।
परीक्षा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि खराब मौसम और तेज बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित रही। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रखा गया जेनरेटर तकनीकी समस्या के कारण नहीं चल पाया। ऐसे में परीक्षार्थियों को अंधेरे में परीक्षा देने में समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि, मौसम ठीक होते ही जेनरेटर ठीक कराकर व्यवस्था बना ली गई थी।