वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का निधन

Spread the love

वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का निधन

देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे।वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। विकास धूलिया देहराखास में परिवार संग रहते थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे तबीयत बिगड़ने पर उन्हें श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया। धुलिया दैनिक समाचार पत्र में राज्य ब्यूरो प्रमुख थे और वह प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे। वह अपने पीछे मां, पत्नी, बेटा और बेटी का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।

उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, पूर्व सीएम हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक समेत बड़ी संख्या में पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों ने शोक जताया।