बदरीनाथ हाईवे पर पलटी बस, तीन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

Spread the love

चमोली। बद्रीनाथ धाम से तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही बस बदरीनाथ हाईवे पर पलट गई। हादसे में 11 श्रद्धालु घायल हो गए। तीन श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ धाम से 29 श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस रात करीब 11:00 बदरीनाथ हाईवे पर अणीमठ के पास पलट गई। इस दुर्घटना में 11 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योर्तिमठ में भर्ती कराया। जहां वैकुंठी देवी, श्रीमती देवी और मीना देवी निवासी राजस्थान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्ट्या बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।