रुद्रपुर। पैसों और नेताओं का रौब दिखाकर युवकों ने दरोगा से अभद्रता कर वर्दी उतारवाने की धमकी दी। पुलिस की ओर से रोकने का प्रयास करने पर युवकों ने सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। दरोगा ने कोतवाली पुलिस में मुकदजा दर्ज कराया है। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार की देर रात कोतवाली में तैनात एसआई चंदन सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ इंद्रा चौक से कोतवाली लौट रही थे। इस दौरान दौरान एक क्रेटा कार के चालक ने तेज गति और जोर-जबरदस्ती से सरकारी वाहन को ओवरटेक किया। इसके बाद कार में बैठे युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जब पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कार को सरकारी वाहन के आगे खड़ा कर पुलिस के वाहन का रास्ता रोक दिया। आरोप है कि पूछताछ के लिए नीचे उतरे दरोगा से बदसलूकी करते हुए युवकों ने पैसे और नेताओं का रौब दिखाकर उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी। यही नहीं तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी और कार तेज़ी से भगाकर सरकारी वाहन के बम्पर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद काशीपुर रोड की ओर तेजी से लेकर फरार हो गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

