नानकमत्ता निवासी कानूनगो की सड़क हादसे में मौत

Spread the love

बरेली। नानकमत्ता के पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा के चचेरे भाई जशोद सिंह राणा की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका बरेली में उपचार चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार नानकमत्ता सरोंजा निवासी 49 वर्षीय जशोद सिंह राणा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में राजस्व विभाग में कानूनगो थे। वे सोमवार सुबह अपनी कार चलाकर नानकमता से लखीमपुर खीरी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उनकी पत्नी रजनी देवी भी उनके साथ में थे। रजनी देवी को नींद आ रही थी तो वह कार की पिछली सीट पर सो गई।

बिथरी चैनपुर क्षेत्र में नवदिया झादा के पास एक कैंटर के अचानक ब्रेक मारने से उनकी कार कैंटर से भिड़ गई। इस बीच पीछे से आ रहे एक अन्य कैंटर ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को काटकर जसोद राणा का शव बाहर निकाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल रजनी देवी को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।