रानीखेत। 31 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण के बाद सोमनाथ मैदान ने शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद देश को 713 अग्निवीर मिल गए हैं। कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के अग्निवीरों ने सीमा की रक्षा की कसम ली। मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव ने परेड की सलामी ली। धर्मगुरु जगदीश चंद्र थुवाल के नेतृत्व में अग्निवीरों को देश सेवा की शपथ दिलाई गई। अब अग्निवीर कुमाऊं और नागा रेजिमेंट की अलग अलग कंपनियों में तैनाती लेकर देश सेवा करेंगे। कुमाऊं रेजिमेंट के पांचवें बैच के 713 अग्निवीर विधिवत थल सेना का अंग बन गए।
