तीसरे साथी को लेने गए दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

Spread the love

हल्द्वानी। थाना पुलभट्टा क्षेत्र में बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भंगा पुलभट्टा निवासी 18 वर्षीय अर्जुन ठाकुर पुत्र बंटी ठाकुर, और 18 वर्षीय जतिन पुत्र मेवाराम अपने साथी 19 वर्षीय प्रज्ज्वल सक्सेना उर्फ कृष्णा पुत्र राजकुमार सक्सेना को लेने किच्छा आए थे। वे रात रात लगभग 8.30 बजे वे अपने घर भंगा वापस जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-74 पर सिरोली कलां के निकट उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अर्जुन ठाकुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रज्ज्वल और जतिन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रज्ज्वल ने रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि जतिन का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि तीनों आपस में दोस्त थे। अर्जुन, शंकर फार्म के निकट एक फैक्ट्री में और प्रज्जवल किच्छा में मेडिकल स्टोर पर काम करता था।