खटीमा (ऊधमसिंह नगर)। बेसहारा मवेशी से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक पुणे (महाराष्ट्र) से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
19 वर्षीय तनिष्क पुत्र मुकेश पाल दस दिन पहले ही पुणे से अपने घर बनबसा आया था। वह बीबीए का छात्र था। बुधवार सुबह वह अपने दोस्त अभिषेक के साथ शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक पर खटीमा से बनबसा अपने घर जा रहा था। इस दौरान जगबुड़ा और शिव मंदिर के बीच उनकी बाइक बेसहारा मवेशी से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। खटीमा निवासी देवेश कुमार पांडेय अपनी कार में दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने तनिष्क को मृत घोषित कर दिया। इस बीच यह हादसा हो गया। तनिष्क के पिता सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी के पद पर खटीमा में तैनात हैं। तनिष्क रक्षाबंधन के बाद पुणे लौटने वाला था।
