18 जून तक अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर रात में नहीं चलेंगे वाहन

Spread the love

18 जून तक अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर रात में नहीं चलेंगे वाहन

अल्मोड़ा। 18 जून तक अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। रात में सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक एनएच पर वाहन नहीं चलेंगे। सड़क निचले हिस्से में क्वारब के पास आवाजाही संवेदनशील बनी हुई है। सड़क पर धंसाव की स्थति से मार्ग संकरा हो गया है। जबकि पहाड़ी के ट्रीटमेंट की प्रक्रिया चल रही है। रात के समय खतरे को देखते हुए अब अगले 15 दिन के लिए आवाजाही पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है। प्रतिबंध के दौरान सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।