हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में जंगल गई आठ भैंसों को चोरी करने का मामला सामना आया है। पशुपालक ने चोरों के खिलाफ नामजद मुकदजा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह बिष्ट निवासी झुटियाल खत्ता, टांडा ने पशु को दी तहरीर में बताया कि फरवरी महीने में उसने महतोस मोड गदरपुर निवासी युसूफ से तीन लाख रुपये में भैंसों का सौदा किया था। युसूफ ने भैंसों की कीमत कम लगाई, जिसके बाद सौदा कैंसिल हो गया। प्रेम सिंह ने बताया कि सात मार्च को उसने अपनी 17 भैंसों को चुगने के लिए जंगल में छोड़कर आए थे। लेकिन जंगल से शाम को उसकी आठ भैंसे वापस नहीं आई, जिसके बाद भैंसो की खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। प्रेम सिंह ने भैंसे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद टांडा निवासी करीम और नहर खत्ता निवासी अकरम उसके घर पर आए और राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे। जिसके बाद उसे युसूफ और अन्य पर भैंसे चुराने का शुक हुआ। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर पर महतोश मोड गदरपुर निवासी युसूफ, खेड़ा यूएस नगर निवासी असलम, टांडा निवासी करीम और नहर खत्ता निवासी अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
