हल्द्वानी। नियमों को तार पर रखकर दौड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 71 वाहनों का चालान किया, जबकि 15 वाहन सीज किया।
शनिवार को परिवहन विभाग के जनपद के अलग-अलग मार्गों पर वाहनों को चेक किया गया। परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र संगवान, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, गोविंद सिंह, जगदीश चंद्र ने हल्द्वानी, कालादूंगी, नैनीताल और हैड़ाखान मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियम को ताक पर वाहन चलाने पर 71 वाहन चालकों का चालान किया गया। साथ ही 10 ऑटो व पांच ई रिक्शा सहित कुल 15 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई।
चेकिंग अभियान में परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल, नंदन रावत, सहायक परिवहन निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, गोदान सिंह, चंदन सुप्याल, चंदन डेला, अनिल कार्की, अरविंद सिंह, मो. दानिश प्रवर्तन, चालक महेंद्र, सूर्य प्रकाश आदि शामिल रहे।
