बेकाबू बुलेट बाइक ने मारी पांच वर्षीय छात्र को टक्कर

छात्र को टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Spread the love

हल्द्वानी। मां के साथ स्कूल जा रहे पांच वर्षीय छात्र को एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह घायल छात्र को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बुलेट चालक का सुराग लगा लिया है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह शीशमहल निवासी पांच साल का दिव्यांशु अपने मां के साथ नैनीताल रोड स्थित एक निजी स्कूल जा रहा है। वह कक्षा एक का छात्र है। स्कूल के पास पहुंचने पर वह अपनी मां के साथ सड़क पार कर रहा था। इस दौरान हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही बुलेट बाइक ने उसे टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से दिव्यांशु का हाथ मां से छूट गया, जिससे वह छिटककर सात-आठ फीट दूर जा गिरा। इसके बाद बाइक सवार मौके से भाग गया। हादसे में मासूम बुरी तरह घायल हो गया। घायल बच्चे को ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एसओ काठगोदाम पंकज जोशी का कहना है कि बच्चे को टक्कर मारने वाले को सुराग लग गया है। शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल बच्चे के पिता निजी फर्म में एकाउंटेंट हैं।