हल्द्वानी। चोरगलिया थाने के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी को गंभीर चोट आई है। कार चालक घटना के बाद मौके पर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को गुड़खेड़ा, खटीमा निवासी 33 वर्षीय सूरज राणा पुत्र राम कुमार सिंह पत्नी के साथ बाइक पर हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। चोरगलिया थाने के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सूरज व उनकी पत्नी छिटककर सड़क पर गिर गए, जबकि कार बाइक समेत अनियंत्रित सड़क किनारे पलट गई। घायलों को आसपास से गुजर से वाहन चालकों ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
