सितारगंज। तीन युवकों ने 50 रुपयों की फिरौती के लिए एक युवक को बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की और उसके शरीर को गर्म चाकू से दागा। रविवार सुबह आरोपियों के चंगुल से छूटकर युवक घर पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड आठ निवासी पृथ्वीराज सिंह पुत्र देवराज ने पुलिस को तीन युवकों के खिलाफ तहरीर सौंपी है। तहरीर में युवक बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे वह बाजार गया था। इस दौरान उसके पहचान के मो. कासिद पुत्र मो. इस्माइल निवासी वार्ड आठ, अमन गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी बाईपास कॉलोनी मिले। दोनों युवक काम का बहाना बताकर उसे बाईपास कॉलोनी में परचून की दुकान के पास अमन गुप्ता के घर लेकर गए। कुछ देर बाद वहां अमन गुप्ता का भाई आकाश गुप्ता भी पहुंच गया। तीनों ने उसे एक कमरे में बंद कर घर वालों से 50 हजार रुपये मंगवाने की बात कही। युवक ने जब बात नहीं मानी तो आरोपियों ने उसके पैर बांध दिए और कमीज उतारकर उसके शरीर को गर्म चाकू से दागने लगे। इस दौरान मारपीट भी करते रहे।
पीड़ित ने आरोपियों को रविवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे अपनी बहन का मोबाइल नंबर बताया। जब उसकी बहन ने फोन नहीं उठाया तो आरोपियों ने उसे फिर यातनाएं दीं। एक घंटे बाद उसकी बहन से फोन पर बात हुई तो उसकी सलामती के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। बाद में तीनों आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गए। इसके बाद पीड़ित अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई।
पृथ्वीराज की मां ने बताया कि रविवार को भी आरोपी हथियार लेकर दुकान के पास घूम रहे थे। बेटा पूरी रात घर से गायब था। परिजनों ने समझा कि रोजाना की तरह ड्यूटी के लिए गया होगा। रविवार को उनके पास फिरौती के फोन आए। पिता देवराज ने बताया कि फोन पर आरोपियों ने रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पृथ्वीराज की वीडियो बनाकर परिजनों को भेजी। इसमें पृथ्वीराज कह रहा है कि किसी की कोई गलती नहीं है। पृथ्वीराज ने बताया कि उसे मारपीट कर जबरन वीडियो बनाई गई।
जब परिजन पृथ्वीराज को लेकर उप जिला चिकित्सालय ले गए। यहां भी आरोपी हाथ में फरसा लेकर पहुंच गए। आरोपियों ने मौजूद लोगों व अस्पताल स्टाफ से भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी अस्पताल में हंगामा काटते रहे। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़े।
पुलिस ने मो. कासिद, अमन गुप्ता व आकाश गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
