पांच अक्टूबर को होगा डॉ. उषा पैथ लैब का शुभारंभ

Spread the love

हल्द्वानी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रविवार को मुखानी स्थित डॉ. एन. भट्ट डीएनबी कॉम्प्लेक्स में डॉ. उषा पैथ लैब का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

लैब संचालक डॉ. नीलांबर भट्ट ने बताया कि उनका उद्देश्य मरीजों को रक्त एवं अन्य परीक्षणों की उच्च गुणवत्ता वाली जांच किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। साथ ही मजदूर, निर्बल व असहाय वर्ग के मरीजों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था भी की गई है। डॉ. उषा भट्ट, जिनके नाम पर यह पैथ लैब स्थापित की गई है, हाल ही में एस.एस. जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी से सेवानिवृत्त हुई हैं।

गौरतलब है कि डॉ. नीलांबर भट्ट महानगर के वरिष्ठ चिकित्सकों में गिने जाते हैं। सौम्य एवं मधुर स्वभाव के धनी डॉ. भट्ट मधुमेह रोग विशेषज्ञ के रूप में खासे लोकप्रिय हैं और मरीज अपनी जांच के लिए उन पर विशेष भरोसा जताते हैं।