गंगनहर में डूबे पिता, बेटा, बेटी लापता

Spread the love

कलियर। गंगनहर में डूबने से पिता, बेटा और बेटी लापता हो गए। जल पुलिस के तीनों लोगों की तलाश में गंगनहर में सर्च अभियान चलाया गया है, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पंजाबनगर सरकारी अस्पताल मोहल्ला थाना सिविल लाइंस जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 40 वर्षीय मेंहदी हसन कलियर में जियारत के लिए आया था। उसके साथ पत्नी, बेटा तौफिक (15), बेटी तुबा (10) और उसका साढ़ू का परिवार भी था। बुधवार की दोपहर दोनों परिवार के लोग धनौरी स्थित बावन दर्रे पर घूमने के लिए गए। कलियर-धनौरी के बीच नई गंगनहर पटरी पर यह लोग रुक गए। 

इस दौरान मेंहदी हसन अपनी बेटी तुबा को गोद में लेकर गंगनहर की सीढ़ियों पर बैठ गया। उसके बगल में बेटा तौफिक गंगनहर में पांव डालकर बैठ गया। जबकि इनके साथ आए अन्य लोग कुछ दूरी पर बैठ गए। अचानक तौफिक का संतुलन बिगड़ा और वह गंगनहर में गिर गया। बेटे को गंगनहर में गिरा देख मेंहदी हसन ने आननफानन में बेटी को गोद से उतारकर गंगनहर की सीढियों पर बैठा दिया। इसके बाद उसने बेटे को बचाने के लिए गंगनहर छलांग लगा दी। इसी दौरान सीढियों पर सही तरीके से नहीं बैठ पाने के चलते तुबा भी अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि कुछ दूरी पर खड़े परिवार के लोगों के भी समझ में नहीं आया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक सभी लोग गंगनहर में डूबकर लापता हो चुके थे। हादसे की सूचना मिलने पर कलियर थानाध्यक्ष रवद्रिं कुमार मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के गोताखोर मौके पर बुलाकर इनकी तलाश कराई गई। देर शाम तक इनका कोई पता नहीं चल पाया था। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया की तीनों लोगों की तलाश में गंगनहर में सर्च अभियान चलाया गया है। अभी तक इनका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मेंहदी हसन के भाई शमशाद की तरफ से पुलिस को हादसे की सूचना दी गई थी।