चम्पावत। अपनी विधानसभा चम्पावत के स्वाला भूस्खलन क्षेत्र का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ग्राउंड जीरो पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया। चम्पावत–टनकपुर हाईवे (NH-09) पर स्वाला के पास पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन की स्थिति का जायज़ा लेते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी चम्पावत में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे स्वाला पहुंचे, जहाँ उन्होंने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उनका काफ़िला अमोड़ी, चल्थी, सिंनयाडी, बस्तिया होते हुए टनकपुर और बनबसा की ओर रवाना हुआ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भूस्खलन रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बजट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि “2026 तक केंद्र और राज्य सरकार की राष्ट्रीय राजमार्ग इकाई द्वारा इस समस्या से स्थायी निजात मिल जाएगी।”
115 किलोमीटर के चम्पावत से खटीमा तक के बाय रोड दौरे में मुख्यमंत्री धामी ने धौन, स्वाला, अमोड़ी, चल्थी, सिंनयाडी, बस्तिया, टनकपुर और बनबसा में स्थानीय लोगों से भेंट की। उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए।
–पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

