डोईवाला में फंदे से लटकी मिली बंधक बनाई बच्ची

Spread the love

डोईवाला। जनपद देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में शनिवार को कूड़ा बीनने गईं तीन नाबालिग बच्चियों को क्रशर प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने पकड़ लिया। इसमें दो नाबालिग मौके से भाग निकलीं। आरोप है कि एक बच्ची को पकड़कर कर्मचारियों ने उसे कमरे में बंधक बना दिया। बच्ची का शव कमरे में फंदे से लटका पाया गया। बच्ची के परिजनों ने आरोपियों पर दुर्व्यवहार कर हत्या करने का आरोप लगाया है जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कही है। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने देर रात डोईवाला कोतवाली का घेराव कर डोईवाला मार्ग को जाम कर दिया।

सीओ संदीप नेगी बताया कि यह घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। पुलिस नाबालिग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल दुष्कर्म की कोई जानकारी नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस आरोप पर कुछ कहा जा सकता है। पीड़ित परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुड़कावाला में संचालित प्लांट को सील कर दिया है।