जम्मू-कश्मीर में बेटे ने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, आरोपी हिरासत में

Spread the love

जम्मू-कश्मीर। कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमर्ग इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने ही बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह तंगमर्ग के एक गांव की है। करीब 26 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपने घर के बाहर एक असहाय बुजुर्ग पर लगातार हमला कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग युवक का सगा पिता है। वीडियो में दो महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं, जो युवक को रोकने की कोशिश करती और उससे मिन्नतें करती नजर आती हैं, लेकिन आरोपी किसी की नहीं सुनता और मारपीट जारी रखता है।

ग्रामीणों की तत्परता से बची बुजुर्ग की जान

बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत हस्तक्षेप करते हुए युवक को काबू में किया। ग्रामीणों ने बुजुर्ग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर उसकी जान बचाई। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने लिया संज्ञान

वीडियो वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन और बारामूला पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।