मुफ्त बस सेवा यात्रा के तोहफे से यात्रियों में अफरा तफरी

Spread the love

हल्द्वानी। शहर में रक्षाबंधन का पर्व स्नेहपूर्वक मनाया गया। शनिवार होने के चलते शहर में अधिकतर दुकानें बंद रही। बहने भाइयों को रक्षासूत्र बांधने उनके घर पहुंची। दोपहर तक मिठाइयों की दुकानों में भीड़ देखी गई। रोडवेज बसों की कमी से स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल रहा। 

सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने का तोहफा दिया गया। इसके चलते रोडवेज स्टेशन पर काफी भीड़ रही, जिससे बसें यात्रियों के लिए कम पड़ गई। बसें पहुंचते ही यात्री बसों की ओर सीट पाने को दौड़ पड़ते। बसों में चढ़ने को हुई धक्का मुक्के से महिलाओं और छोटे बच्चों को परेशानी हुई।

अवकाश के चलते सरकारी विभाग स्कूल और बैंक बंद रहे। इसके चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे राहगीरों को भी सुविधा हुई। इधर दोपहर तक मिठाई की दुकानों पर ग्राहक खरीदारी करते नजर आए।