अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कई युवाओं ने भाग्य आजमाया। युवाओं ने बुजुर्गों पीछे छोड़ते हुए विभिन्न पदों पर जीत हसिल की है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कई युवा चर्चा का विषय बने हुए हैं। जनपद अल्मोड़ा की स्नातक छात्रा ने महिला प्रत्याशियों में सबसे कम उम्र की बीडीसी सदस्य बनने का गौरव प्राप्त किया है।
21 वर्षीय निकिता ने चौखुटिया ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सीट कोट्यूड़ा लाल सीट से चुनाव जीता है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी निशा को 41 वोटों से हराया है। निकिता को 456 वोट मिले। छोटी सी उम्र में उन्होंने इतिहास रच दिया है। क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता बताते हुए निकिता ने युवाओं से राजनीति में आने की अपील की है। निकिता ने कहा कि महिलाएं सिर्फ वोट देने के लिए ही घर से बाहर नहीं निकलेगी, बल्कि जनप्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्रों का नेतृत्व भी करेंगी। निकिता अभी बीए की पढ़ाई कर रही हैं। पंचायत चुनावों में यह जीत सिर्फ एक युवा की नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की सोच की भी जीत है।

