इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई में कराई गई सुरक्षित लैंडिंग

Spread the love

नई दिल्ली। कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद एयरपोर्ट प्रशासन को एक ईमेल के जरिए सूचना दी गई, जिसमें दावा किया गया कि विमान में एक मानव बम सवार है। धमकी मिलने के तुरंत बाद एटीसी ने अलर्ट जारी किया और विमान को आपात स्थिति में मुंबई डायवर्ट किया गया।

बताया गया कि फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई, इसके बाद यात्रियों को उतारकर विमान की गहन जांच की गई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को हवाई अड्डे के आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया और बम निरोधक दस्ते तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया। फिलहाल विमान से किसी संदिग्ध वस्तु या बम के मिलने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली में हुए धमाके के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसके बावजूद पिछले दो सप्ताह में लगातार कई एयरपोर्ट्स और फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकियाँ मिल चुकी हैं। पहले टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाई गई थी, जबकि इससे पहले मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट को धमकी मिली थी। इसके अलावा दिल्ली, गोवा और चेन्नई एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकियाँ मिल चुकी हैं।