बागेश्वर। जनपद में 18 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं। एक सीट पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो गया है। जेठाई से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी गोपा धपोला का चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है। सोमवार को उन्हें कप–प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ। निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि उन्हें पिछले चुनाव की तरह इस बार भी जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का प्यार, स्नेह और सहयोग मुझे जन सेवा के लिये हमेशा प्रोत्साहित करता है।
गौरतलब है कि 24 जुलाई को जिले में पंचायत चुनाव हैं। इसके लिए 18 जिला पंचायत सदस्य सहित 120 क्षेत्र पंयायत सदस्य व 405 ग्राम प्रधानों के चुनाव होने हैं। ग्राम पंचायत सदस्य अधिकतर निर्विरोध चुने गए हैं। सोमवार को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। जिला पंचायत सदस्य अब केतली, उगता सूरज, कप-प्लेट और कमल दवात चुनाव चिह्न लेकर लोगों के बीच जाएंगे। चिह्न मिलते ही लोगों ने सोशल मीडिया के माध्मय से प्रचार भी शुरू कर दिया है। दस दिन के भीतर हर व्यक्ति तक चुनाव चिह्न पहुंचाना जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनौती भरा होगा।

