गौलापार में पिकअप से भिड़ी कार, एक युवक की मौत, तीन घायल

Spread the love

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा गोलापार में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली। नया वर्ष मनाकर लौट रहे पांच युवकों की कार को सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बरेली जनपद के बहेड़ी स्थित रिछा कस्बा निवासी मुजाहिद, इसरार, सनावर, अफजाल और रिजवान नया साल मनाने काठगोदाम क्षेत्र आए थे। गुरुवार रात करीब 12:30 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तभी खेड़ा गोलापार के पास सामने से आ रही पिकअप से उनकी कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को कार से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान रिजवान (28) ने दम तोड़ दिया, जबकि मुजाहिद, इसरार, सनावर और अफजाल का अस्पताल में उपचार जारी है।

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।