दशहरा से पहले मोदी सरकार का तोहफा, केंद्रीय कर्मचारियों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ा

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।

सरकार के इस फैसले से लगभग 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। अब महंगाई भत्ता मूल वेतन और पेंशन के 55% से बढ़कर 58% हो गया है।

जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से पहले अक्टूबर के वेतन के साथ जारी किया जाएगा। सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। यह इस साल की दूसरी बढ़ोतरी है और माना जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग के तहत यह अंतिम संशोधन होगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से प्रभावी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है।