हल्द्वानी। गोला नदी पर निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना का राज्य दर्जा मंत्री शंकर सिंह कोरंगा ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने परियोजना की वर्तमान प्रगति, निर्माण कार्य की गुणवत्ता, तकनीकी मानकों तथा समयबद्ध क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना का निर्माण निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जमरानी बांध परियोजना जनपद नैनीताल की एक बहुउद्देशीय एवं महत्वाकांक्षी योजना है। इसके पूर्ण होने पर हल्द्वानी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों को दीर्घकालिक एवं सुनिश्चित पेयजल आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी। वहीं उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि और किसानों की आय में सुधार होने की संभावना है।
परियोजना के अंतर्गत 14 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन का भी प्रावधान है, जिससे क्षेत्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी। यह परियोजना केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत है और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत क्रियान्वित की जा रही है। परियोजना को वर्ष 2029 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना राज्य में जल संसाधन प्रबंधन, सिंचाई विस्तार और ऊर्जा सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके पूर्ण होने से जल सुरक्षा, ऊर्जा उपलब्धता, रोजगार सृजन और समग्र क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक अजय पंत, सहायक परियोजना प्रबंधक हरीश चन्द्र सती, भास्कर काण्डपाल, कविता आर्या, बांध निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक उमेश अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

