लिखित आश्वासन के बाद समाप्त होगा मंडी व्यापारियों का धरना

Spread the love

हल्द्वानी। मंडी परिसर में दुकानों के लीज नवीनीकरण और व्यापारियों पर अनावश्यक उत्पीड़न के आरोपों को लेकर आलू–फल आढ़ती व्यापारी संघ एवं नवीन मंडी गल्ला संगठन का सांकेतिक धरना गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान एवं उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं वितरण बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद धरना स्थगित किया जाएगा।
बताया गया कि सोमवार और मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय के घेराव व प्रदर्शन के बावजूद जब अधिकारियों और व्यापारियों के बीच किसी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई, तो बुधवार को व्यापारियों ने बैठक कर आंदोलन एवं हड़ताल की घोषणा की।
इसके बाद बुधवार शाम को कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष एवं लालकुआं विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान सहित अन्य अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में यह निर्णय लिया गया कि व्यापारी गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक सांकेतिक धरना जारी रखेंगे।
धरने के दौरान मंडी की सभी दुकानें बंद रहीं, जिससे थोक कारोबार पूरी तरह प्रभावित रहा। व्यापारियों का कहना है कि जब तक लीज नवीनीकरण और अन्य मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।