हल्द्वानी। नैनीताल जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपा दरम्वाल से जनपदवासियों को बड़ी अपेक्षाएं हैं। विशेषकर पंचायत की आय को बढ़ाना और ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े का निष्पादन करना है।
विदित हो कि जिला पंचायत नैनीताल में इस बार दीपा दरम्वाल को अध्यक्ष बनने का मौका मिला है। उनके समक्ष चुनौतियां तो हैं, साथ ही नए कार्य करने के अवसर भी हैं। जानकारों का मानना है कि जिला पंचायत के समक्ष आय में बढ़ोतरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े के ठोस निष्पादन, सड़क मार्ग, गूल आदि का निर्माण करना है। दीपा दरम्वाल शपथ ग्रहण के बाद अपना विधिवत कार्य भार संभालेंगे। इधर कार्यभार संभालने से पूर्व ही उन्होंने अपनी कार्य योजनाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड बनने के बाद दीपा दरम्वाल नैनीताल जिला पंचायत के अध्यक्ष बनने वाली चौथी महिला हैं। इससे पूर्व कमलेश शर्मा, बेला तोलिया, सुमित्रा प्रसाद जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वहन कुशलता पूर्वक कर चुकी हैं।
आनंद सिंह दरम्वाल के अनुभव का भी मिलेगा फायदा
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष के पति आनंद सिंह दरम्वाल पूर्व में बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनका सियासी दायरा व्यापक है। उनकी गिनती प्रमुख समाजसेवी के रूप में भी होती है। निश्चित तौर पर उनके अनुभव का फायदा दीपा दरम्वाल को मिलना तय है।
✍️ पत्रकार धीरज भट्ट की कलम से…

