अल्मोड़ा ब्लाइंड मर्डर केस: पीआरडी जवान ने शादी के खर्च के लिए की थी वृद्धा की हत्या

Spread the love

अल्मोड़ा। लमगड़ा थाना क्षेत्र के सांगड़ साहू गांव में 14 नवंबर की रात हुई महिला की नृशंस हत्या की ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को पुलिस ने एक माह के भीतर सुलझा लिया है। हत्या के बाद लूटे गए सोने के गलोबंद सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद सराहनीय माना जा रहा है।

सांगड़ साहू गांव निवासी गंगा देवी पत्नी मोहन सिंह की अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और उनका सोने का गलोबंद लूट लिया गया था। इस मामले में थाना लमगड़ा में धारा 103(1)/309(4) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर संख्या 20/2025 दर्ज की गई थी।

घटना स्थल एकांत क्षेत्र में होने, आसपास सीसीटीवी कैमरे न होने और मृतका की किसी से रंजिश न होने के कारण जांच बेहद कठिन थी। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद एसओजी और तीन थानों की संयुक्त टीमों का गठन कर मैनुअल, तकनीकी और सर्विलांस स्तर पर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस टीमों ने लमगड़ा से हल्द्वानी तक करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लगभग 100 लोगों से पूछताछ की। 14 दिसंबर 2025 को संदिग्ध गोपाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके कब्जे से 1 लाख 20 हजार 500 रुपये बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या और लूट की वारदात स्वीकार कर ली।

शादी के खर्च के लिए की हत्या

आरोपी गोपाल सिंह, जो पीआरडी में कार्यरत है, ने पुलिस को बताया कि उसे बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। उसने गंगा देवी से रुपये मांगे, लेकिन इंकार करने पर उसने उनके ही गलोबंद से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह गलोबंद लेकर हल्द्वानी गया और एक सुनार को बेच दिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।