हल्द्वानी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में धांधली और पेपर लीक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में युवाओं और छात्र संगठनों ने आयोग एवं हाकम सिंह का पुतला दहन कर सरकार और आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान “आयोग होश में आओ”, “हाकम सिंह को सजा दो” और “परीक्षा माफियाओं का खेल बंद करो” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक पियूष जोशी ने कहा कि आयोग बार-बार पारदर्शिता का दावा करता है, जबकि हकीकत यह है कि हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि परीक्षा निरस्त कर सीबीआई जांच सार्वजनिक नहीं की गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
छात्रों का आक्रोश 30 सितम्बर को आयोग द्वारा जारी संवाद के बाद और बढ़ गया है। आयोग ने दावा किया था कि प्रश्नपत्र डबल लॉक कोषागार में सुरक्षित रहे, केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर लगाए गए और ओएमआर शीट्स कड़ी निगरानी में सील की गईं।
हालांकि छात्रों और विशेषज्ञों ने इन दावों को खारिज कर दिया। उनका कहना है कि कई केंद्रों से पेपर बाहर आया, हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरे बंद करना संदिग्ध रहा और अधिकांश जगहों पर 4G जैमर निष्क्रिय मिले। छात्रों ने साफ कहा कि केवल गिरफ्तारी और जांच के नाम पर आश्वासन से न्याय नहीं मिलेगा।
पियूष जोशी ने मांग की कि स्नातक स्तरीय परीक्षा तत्काल निरस्त की जाए, सीबीआई जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक हो और आयोग का पुनर्गठन किया जाए। चेतावनी दी गई कि यदि सात दिन में मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन की आंच पूरे प्रदेश में फैलेगी।

