देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं सुंदरकांड पाठ में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Spread the love

हल्द्वानी। माँ नंदा सुनंदा दिव्य ज्योति समिति द्वारा आयोजित माँ नंदा सुनंदा दिव्य ज्योति महोत्सव भक्ति और श्रद्धा के माहौल में जारी है।

महोत्सव के दूसरे दिन प्रातःकालीन पूजन के दौरान निर्मित प्रतिमाओं की वैदिक विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य जजमान के रूप में हेमा भट्ट, आशा बिष्ट, खुशी बिष्ट, मीरा पांडे एवं अन्य महिलाओं ने मां की पूजा-अर्चना की। पूजा का संचालन आचार्य विनय जोशी, राकेश जोशी, भास्कर जोशी, चेतन पांडे और अभय काण्डपाल ने किया।

इस मौके पर ललित जोशी, राजेन्द्र मेहरा, हरीश चनीयाल, सत्येंद्र प्रसाद, आचार्य प्रमोद भट्ट, प्रशांत नेगी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

सुंदरकांड पाठ का आयोजन

हल्द्वानी। महोत्सव के अंतर्गत भक्तिमय वातावरण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। भैरव पलड़िया, विकास जोशी, बसंत पांडे, रमेश पलड़िया, जीतेश सनवाल और बलदेव की टीम ने भावपूर्ण पाठ प्रस्तुत कर प्रभु श्रीराम के चरणों में भक्ति समर्पित की।

इस अवसर पर रमेश भट्ट, रमेश पांडे, गिरीश जोशी, बच्ची सिंह बोरा, ललित जोशी, प्रेमा बिष्ट, ममता आर्य, हेमा चौहान, राजेन्द्र बिष्ट सोनी सहित अनेकों भक्तों की गरिमामय उपस्थिति रही।