टैरिफ पर ट्रंप को लताड़, भारत कोई स्कूली बच्चा नहीं…

Spread the love

नई दिल्ली। वरिष्ठ अमेरिकी पत्रकार और कूटनीतिक विशेषज्ञ रिक सांचेज ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर करारा प्रहार किया है। सांचेज ने कहा कि यह निर्णय किसी ठोस भू-राजनीतिक रणनीति का हिस्सा नहीं बल्कि ट्रंप की निजी खीझ और प्रतिशोध का परिणाम है।

रशिया टुडे पर अपने कार्यक्रम द सांचेज इफेक्ट में उन्होंने टिप्पणी की “भारत कोई स्कूली बच्चा नहीं, बल्कि एक बड़ा खिलाड़ी है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका का यह रवैया वैश्विक शक्ति संतुलन को बदल सकता है और इतिहास इस दौर को उस समय के रूप में याद करेगा, जब शक्ति पश्चिम से ग्लोबल साउथ की ओर खिसक गई।

सांचेज ने कहा कि भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और चीन मिलकर इस परिवर्तन के केंद्र में होंगे। उन्होंने खासतौर पर ट्रंप पर आरोप लगाया कि भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ और रूसी तेल आयात पर 25% सेकेंडरी टैरिफ का फैसला ठोस रणनीति नहीं, बल्कि व्यक्तिगत नाराज़गी से प्रेरित है। सांचेज ने जेफरीज इन्वेस्टमेंट बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि यह टैरिफ दरअसल भारत-पाकिस्तान संघर्ष में मध्यस्थता का श्रेय न मिलने पर ट्रंप की “व्यक्तिगत खीझ” का नतीजा है। इससे पहले भी कई अमेरिकी कूटनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और वरिष्ठ नेता ट्रंप की इस नीति को लेकर खुलकर आलोचना कर चुके हैं।