पटना। पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी है। वीडियो में उसने एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा है।
शहजाद भट्टी ने वीडियो में कहा कि बिहार में हाल ही में जो घटना हुई, उसे सभी ने देखा है। उसने आरोप लगाया कि एक बड़े पद पर बैठे व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला के साथ गलत व्यवहार किया। उसने कहा कि बाद में उसी पर आरोप लगाए जाते हैं कि उसने कुछ किया है, जबकि अभी भी संबंधित व्यक्ति के पास समय है कि वह उस महिला से माफी मांग ले।गैंगस्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ दिनों का समय दिया जा रहा है, बाद में यह न कहा जाए कि चेतावनी नहीं दी गई।
डीजीपी बोले, मामले की जांच जारी
इस मामले में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जिम्मेदारी साइबर पुलिस और गांधी मैदान थाना को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता और इसके पीछे की मंशा की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि सोमवार को आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी घटना के बाद पाकिस्तान से धमकी भरा वीडियो सामने आया है।
कौन है शहजाद भट्टी?
शहजाद भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात गैंगस्टर बताया जाता है। वह उस समय चर्चा में आया था जब उसने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी थी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने दिल्ली की एक अदालत से सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट और वाहन की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार, शहजाद भट्टी पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ भी काम कर चुका है।

