रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी पर पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, बोले – “कराची का रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है”

Spread the love

नई दिल्ली/गुजरात। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार (2 अक्टूबर) को गुजरात के कच्छ जिले में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान ने किसी तरह की हिमाकत की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा और हालात उसके भूगोल को बदलने तक पहुंच जाएंगे।

रक्षामंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की नाकाम कोशिश की थी। हमारी सेनाओं ने न केवल इस हमले को नाकाम किया बल्कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी दुनिया के सामने पूरी तरह एक्सपोज कर दिया। आज भारत की सेना जब चाहे, जहां चाहे और जैसे चाहे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाने में सक्षम है।”

उन्होंने सर क्रीक विवाद पर बोलते हुए कहा कि आज़ादी के 78 साल बाद भी पाकिस्तान की नीयत साफ नहीं हुई है। “भारत ने कई बार बातचीत के जरिए इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की, मगर पाकिस्तान ने हमेशा अड़चन पैदा की। हाल के दिनों में उसने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, जिससे उसकी नीयत साफ जाहिर होती है।”

रक्षामंत्री ने कहा कि भारतीय सेना और बीएसएफ मिलकर सर क्रीक इलाके की कड़ी निगरानी कर रही हैं। “अगर पाकिस्तान ने यहां कोई भी हिमाकत की तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है।”