नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ाकर 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक कर दिया है। 24 सितंबर 2025 को जारी आदेश में कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी (ACC) ने उनके सेवा विस्तार को मंजूरी दी।
जनरल चौहान सरकार के रक्षा मामलों के विभाग (Department of Military Affairs) के सचिव के रूप में भी काम करते रहेंगे। उनका मौजूदा कार्यकाल 30 सितंबर 2025 को समाप्त होने वाला था। वे पिछले तीन वर्षों से इस पद पर कार्यरत हैं।
जनरल चौहान के सामने हायर डिफेंस मैनेजमेंट, डिफेंस डील सुधार और तीनों सेनाओं के एकीकरण जैसी अहम चुनौतियां हैं। उनकी मौजूदगी से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख और सैन्य अभियानों में निरंतरता बनी रहने की उम्मीद है।
जनरल अनिल चौहान को 30 सितंबर 2022 को देश का दूसरा CDS नियुक्त किया गया था। वे रिटायरमेंट से वापस बुलाए गए थे। खास बात यह है कि वे इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले थ्री-स्टार अफसर हैं, जबकि सामान्यत: यह जिम्मेदारी फोर-स्टार अफसर को दी जाती है।

